पत्नी की हत्या करने के बाद पति फांसी पर झूला
सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार ग्राम धूमा निवासी रज्जू कुर्रे(65 ) पत्नी फगनी बाई कुर्रे (60) के साथ रहता था। रज्जू की तीन बेटियां और दामाद उन्हीं के साथ रहकर मजदूरी करते हैं। रविवार को रज्जू और
फगनी बाई गांव में रहने वालों के मवेशियों को चराने के लिए रोज की तरह धूमा के जंगलों में गए थे। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे रज्जू और फगनी बाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। जंगल में दोनों को झगड़ते गांव में रहने वाला 10 साल के एक बालक ने देखा। विवाद के बीच फगनी बाई रज्जू से दूर जाने लगी तभी रज्जे ने कुदाली से फेंककर फगनी बाई पर हमला किया। हमले में कुदाल फगनी बाई के सिर पर लगी और वह बेहोश होकर गिर गई।
रज्जू मौके से भाग गया। 10 साल का बालक फगनी गई के पास पहुंचा, उसके सिर से खून बहता देखकर बालक भागकर गांव पहुंचा और घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने सूचना रज्जू के दामाद कृष्ण कुमार अंचल को दी। कृष्ण कुमार और ग्रामीण डॉयल 112 की मदद से घायल फगनी बाई को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने जांच के बादउसे मृत घोषित कर दिया।
इधर परिजन रज्जू की तलाश में जुट गए थे। सोमवार की सुबह रज्जू की लाश जंगल में परसा के पेड़ पर रस्सी से फांसी के फंदे पर मिली। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया। मामले में पुलिस ने आरोपी मृतक रज्जू के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117