छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम ने शुरू करवाया दुर्ग में आज से नाला सफाई के लिए बड़ा अभियान शंकर नाला से लेकर मालवीय नगर नाला तक हुआ चकाचक

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज से शहर की सभी बड़े नालों एवं वार्डो में स्थित छोटी एवं बड़ी नालियों की सफाई व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखी जा रही है और सफाई कार्य लगातार जारी है। जहां-जहां वार्डों में स्थित नालियों में कचरा भरने की शिकायत आ रही है। प्राथमिकता के तौर पर सफाई गैंग लगाकर सफाई कराई जा रही है। इस हेतु दुर्ग नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय है। मेयर धीरज बाकलीवाल एवं कमिश्नर लोकेश चन्द्राकर के दिशा निर्देश पर पूरा निगम अमला मुस्तैदी के साथ सफाई कार्य में जुटा हुआ है। आज से शंकर नगर नाला से लेकर मालवीय नगर तक सफाई कराई गई।

वहीं शेष नालाओ की सफाई अभियान लगातार जैसे कि सन्तराबाड़ी,सिंधी कालोनी,शंकर नगर नाला से उरला बस्ती के अंतिम छोर तक नालाओ को चका चक सफाई कराई जाएगी। सफाई अभियान जारी रहेगा मालवीय नगर से लेकर संतराबाड़ी,सिंधी कॉलोनी, शंकर नगर से होते हुए गिरधारी नगर होते हुए उरला बस्ती की अंतिम छोर तक नाले की सफाई की सतत् निगरानी रखी जा रही है। सफाई अभियान में शहर क्षेत्र के आठ बड़े नालो न्यू पुलिस लाईन से मालवीय नगर चौक संतराबाडी शंकर नगर होते उरला तक शंकर नगर नाला,शंकर नगर मुक्ति धाम होते हुए गया नगर मुक्ति धाम तक,गिरधारी नगर नाला,सुराना कॉलेज से इंदिरा कॉलोनी होते हुए पोटिया नाला तक पोटिया, केलाबाड़ी नाला,सहगल आटो रिपेयरिंग सेंटर से आर्दश नगर होते हुए पोटिया नगर तक कसारीडीह नाला,शक्ति नगर अम्बेडकर आवास से कादम्बरी नगर होते हुए।

कलश हास्पिटल तक शक्ति नगर नाला,हनुमान नगर से कादम्बरी नगर नाला तक आई.एच.एस.डी.पी. कॉलोनी से बांधा तालाब तक बिड़ी कॉलोनी नाला,विद्युत नगर से होते हुए पोटिया तक बोरसी नाला तक के अंतिम छोर तक मौके पर जाकर साफ-सफाई कार्य अभियान किया जाएगा। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को शहर के सभी आठ बड़े नालो की सफाई के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल कमिश्नर लोकेश चन्द्राकर ने निर्देश दिए है। बरसात के पूर्व युद्ध स्तर पर सफाई कराई जाए  ताकि बरसात का पानी पूरे फ्लो से बह जा सके,जिसके लिए आस पास के वार्डो के नागरिको को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button