छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विदाई समारोह में भावुक हुए गद्रे,सम्मान के लिए जताया आभार ईडी पीएंडए गद्रे के रिटायरमेंट के बाद सेक्टर-6 सोसाइटी ने किया सम्मान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन)के पद से गत सप्ताह सेवानिवृत्त हुए मुकुंद मोहन गद्रे को इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6  ने एक आत्मीय समारोह आयोजित कर विदाई दी। इस दौरान सदस्यों ने उनकी सेवाओं को याद किया,वहीं रिटायर ईडी गद्रे ने अपने उद्बोधन में सोसाइटी के साथ अपने रिश्ते को बेहद भावुकता के साथ याद किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र सहित उपाध्यक्ष श्रीमती इंदरजीत कौर एवं संचालक मंडल की सदस्य श्रीमती नीरजा शर्मा ने गद्रे का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। वहीं सोसाइटी परिवार की ओर शाल/श्रीफल भेंट कर भी सम्मानित किया गया।

अपने स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने रिटायर ईडी गद्रे का परिचय देते हुए बताया कि 6 दिसंबर 1990 को इस सोसाइटी के सदस्य बने थे। उन्होंने एमएसीटी (वर्तमान में एनआईटी) भोपाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली इसके बाद उन्होंने गोदरेज एंड बॉयस कंपनी के मुंबई दफ्तर में कंप्यूटर प्रोग्रामर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। इसी दौरान उन्हें विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों से बुलावा आया लेकिन उन्होंने सेल को चुना और 1984 में भिलाई स्टील प्लांट में मैनेजमेंट ट्रेनी टेक्निकल (एमटीटी) के तौर पर अपनी सेवा की शुरुआत की।

मिश्रा ने बताया कि गद्रे ने भिलाई स्टील प्लांट की प्लेट मिल में अपने करियर के शानदार 21 वर्ष दिए और इसके बाद उनका तबादला प्रोजेक्ट में हो गया। जहां उन्होंने यूनिवर्सल रेल मिल की कमीशनिंग में महत्वपूर्ण दायित्व निभाया। उन्हें मिल क्षेत्र और विशेषकर हाइड्रॉलिक्स का विशेषज्ञ माना जाता है।  अपने सम्मान के प्रति कृतज्ञता जताते हुए गद्रे ने 32 वर्ष के अपने सदस्यीय अनुभव और सोसायटी द्वारा विपरीत परिस्थितियों में दिए गए सहयोग को याद किया।  इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक एम.मुरलीधर सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे!

Related Articles

Back to top button