छत्तीसगढ़

खुंटाघाट डेम में मिली छात्रा की लाश। पिछले 6 दिनों से से थी लापता। जांजगीर जिले के अकलतरा की रहने वाली, बिलासपुर में किराए का रूम लेकर MSC और PSC की कर रही थी तैयारी। हत्या हैं या आत्महत्या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा। पुलिस कर रही जांच।

खुंटाघाट डेम में मिली छात्रा की लाश। पिछले 6 दिनों से से थी लापता। जांजगीर जिले के अकलतरा की रहने वाली, बिलासपुर में किराए का रूम लेकर MSC और PSC की कर रही थी तैयारी। हत्या हैं या आत्महत्या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा। पुलिस कर रही जांच।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर। खुंटाघट डेम में PSC की तैयारी कर रही एक छात्रा की लाश मिली है। छात्रा पिछले 6 दिन से लापता थी। परिजन गुगलमैप के आधार पर रतनपुर तक तलास करने गए थे लेकिन नही मिलने पर लौट आए थे और आज उसकी लाश डेम में तैरती ही मिली।
रविवार सुबह करीब 9:00 बजे आसपास के लोगों ने खुटाघाट डैम पर एक लाश तैरते हुए देखा। लोगों ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवा कर शिनाख्त शुरू की। जिसमे पता चला कि शव 23 वर्षीय प्रीति भारद्वाज का है। वह जांजगीर जिले के अकलतरा की रहने वाली है, और बिलासपुर में किराए का रूम लेकर MSC की पढ़ाई के साथ-साथ PSC की भी तैयारी करती थी। वह कोतवाली थाना क्षेत्र के करबला में किराए का रूम लेकर रहती थी। प्रीति बीते 6 अप्रैल से लापता थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट घर वालों ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाई थी। कोतवाली पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। बताया जा रहा है की प्रीति ने 6 अप्रैल को अपने भाई को मेसेज किया था की तनाव में है। इसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। इससे घबराए परिजनों ने बिलासपुर पहुंचकर प्रीति की तलाश शुरू की पर उसका कहीं पता नहीं चल रहा था।
हालांकि युवती बिलासपुर से रतनपुर डैम तक कैसे पहुंची इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। और ना ही अभी यह भी स्पष्ट हुआ है कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होने की बात कह रही है। वहीं परिजनों ने गूगल मोबाइल लोकेशन के जरिए जब युवती की तलाश शुरू की थी तब उसका लोकेशन रतनपुर क्षेत्र के आसपास ही मिला था। जिस पर उसके परिजन यहां तक उसे तलाश करने पहुंचे थे। जहां युवती की लाश मिली है उससे थोड़ी दूर पहले ही तलाश कर चले गए थे।

Related Articles

Back to top button