खास खबरछत्तीसगढ़

दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष, युवक की हत्या:वाहन जलाया, बीच-बचाव करने गए पुलिस पर भीड़ ने हमला किया, धारा 144..

बेमेतरा:दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष, युवक की हत्या:वाहन जलाया, बीच-बचाव करने गए पुलिस पर भीड़ ने हमला किया, धारा 144..बेमेतरा जिले
के कृषि मंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र बिरनपुर गांव में शनिवार दोपहर दो समुदाय के युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंचे साजा थाने के SI बीआर ठाकुर पर भी भीड़ ने हमला कर दिया। वहीं, कुछ वाहनों को भी आगे के हवाले कर दिया गया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिले में धारा 144 लगाई गई है। साथ ही आसपास के जिलों से पुलिस बल को भेजा जा रहा है।

बिरनपुर में कुछ महीने पहले एक समुदाय की दो-तीन लड़कियों ने दूसरे समुदाय के लड़कों से विवाह किया था। उस वक्त भी इस बात पर झगड़ा हुआ था। बाद में झगड़ा तो शांत हो गया लेकिन गांव के लोग दो पक्षों में बंट गए। शनिवार दोपहर को भी इसी तरह की बात को लेकर युवकों के दो गुटों में बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से समाज के लोग लाठी-डंडे व हथियार लेकर आ गए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष में दोनों समुदाय के कई लोग घायल हुए हैं।

बिरनपुर में साहू समाज की आबादी ज्यादा है, लिहाजा जिले भर के साहू समाज के पदाधिकारी गांव पहुंच चुके हैं। दरअसल कुछ दिनों पूर्व साहू समाज की ओर से बिरनपुर गांव में दूसरे समाज में शादी नहीं करने को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया था। इसके बाद गांव में लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई थी।

Related Articles

Back to top button