बेमेतरा

विधि अनुरूप कार्यवाही की जा रही है, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की आम जनता से अपील … आई. कल्याण एलेसेला पुलिस अधीक्षक 

 

बेमेतरा- भागीरथी साहू पिता समयलाल साहू उम्र 52 वर्ष निवासी शाक्तिघाट बीरानपुर थाना साजा जिला बेमेतरा ने अपने भतीजे भुवनेश्वर साहू की मृत्यु के संबंध में थाना साजा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया । प्रार्थी के बताने पर भा द वि की धारा 147, 148,149,336,307,302,120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि गांव के 7 वीं, 8 वीं पढ़ने वाले चार लड़के सुबह 11.30 बजे स्कूल से पढ़कर आ रहे थे, जिसे कबाड़ी दुकान में काम करने वाले गांव के कुछ लड़कों ने मारपीट किया। यही विवाद बढ़ने से बीरनपुर निवासी भुवनेश्वर साहू के साथ मारपीट हुई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस दौरान अन्य ग्रामीण भी घायल हुए ।

विवेचना क्रम में मर्ग पंचनामा कर शव का साजा मरचूरी में पोस्ट मार्टम कराया गया है। पोस्ट मार्टम उपरांत शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया और स्थानीय मुक्तिधाम शक्तिघाट में विधि विधान से अंतिम संस्कार हुआ।

इस घटना में संलिप्त 11 आरोपियों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा के समक्ष पेश किया जहां न्यायिक रिमांड मिलने पर जेल दाखिल कराया गया है । प्रकरण के अन्य आरोपियों के संबंध में विवेचना जारी है।

इस घटनाक्रम में थाना साजा से उप निरीक्षक बीनू राम ठाकुर घायल हो गए हैं जिनका इलाज वर्तमान में रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
ग्राम बिरनपुर में स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद हैं।

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा आई. कल्याण एलेसेला ने कहा “विधि अनुरूप कार्यवाही की जा रही है । आम जनता से अपील है कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।”

गिरफ्तार आरोपियों का नाम
1 निजामुद्दीन पिता रामानुद्दीन
2 रशीद खान पिता बहाल खान
3 मुख्तार पिता रशीद खान
4 अकबर खान पिता रमजान खान
5 अब्दुल खान पिता अकबर खान
6 नवाब खान पिता सेहत्तर खान
7 अयूब खान पिता सरदार खान
8 शफीक पिता पीला मोहम्मद
9 बशीर खान पिता बहाल खान
10 जलील खान पिता मोकमुम
11 जनाब खान पिता निजामुद्दीन

Related Articles

Back to top button