पहाड़ी कोरवाओं के सामूहिक आत्महत्या वाले मामले में फिर से मुखर हुये, भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

जशपुर:- पहाड़ी कोरवाओं के सामूहिक आत्महत्या वाले मामले में फिर से मुखर हुये, भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, उन्होंने कहा मैं शुरुवात में जो बात कही वो अब हमारी पार्टी जांच समिति ने लगाई मोहर, भूखमरी और आर्थिक कारण से हुई सामूहिक आत्महत्या ।
पहाड़ी कोरवाओं के सरंक्षक और भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पुनः शासन और प्रशासन के कार्यशैली पर उठाया सवाल, उन्होंने ने कहा 1 सप्ताह होने को है सामूहिक आत्महत्या का कारण और वजह आज तक शासन और प्रशासन अधिकृत बयान जारी नही कर रहे है, इससे यह साफ स्पष्ट हो रहा है कि पूर्ण मामले को प्रशासन लीपापोती करने में लगा है ।
उन्होंने यह भी बताया कि जब में शुरु से बोल रहा हूं कि संबंधित राजू कोरवा के परिवार भुखमरी और आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या किया है, जिसको हमारी पार्टी की जांच दल ने भी स्पष्ठ कर दिया है, अब प्रशासन यह सिद्ध करने में लगा हुआ है कि उसको सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा था, चावल उठाया था, यह सब केवल बेसुरा ढोल बजाने के सिवाय कुछ भी नही, उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न समाचारों ने भी यह अवगत कराया कि उनके घर मे कुछ भी नही था, चावल का एक दाना भी नही था, तो जांच का विषय यह भी है कि उसके नाम का अनाज किसने लिया, वहाँ के पंचायत सचिव का भी कार्य प्रणाली भी संदेहास्पद है ।
उन्होंने अंत मे कहा कि प्रशासन से निवेदन करता हु कि जल्द से जल्द इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी तरह बिना शासन के दबाव के स्पष्ट तथ्यात्मक जांच कर जनता के सामने रखे अन्यथा, बगीचा की जनता हमारे आने की इंतजार में है ।