उस्लापुर रोड में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई,11 लोगों के अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोज़र। सुबह 9 बजे से दोपहर तक चला अभियान।
उस्लापुर रोड में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई,11 लोगों के अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोज़र। सुबह 9 बजे से दोपहर तक चला अभियान।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- उस्लापुर रोड में मिनोचा काॅलोनी के पास शासकीय जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिक निगम ने कार्रवाई करते हुए 11 स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करा लिया है। सड़क किनारें इन 11 लोगों ने खसरा नंबर 1552 शासकीय जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था। जिसे आज हटा लिया गया।
उस्लापुर रोड में रेलवे की कच्ची लाइन के लिए आरक्षित शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। जिसे आज सुबह कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त किया गया। निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत के निर्देश पर सुबह 9 बजे ही निगम का अतिक्रमण दस्ता अतिक्रमण को हटाने मौके पर पहुंच चुका था। जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई के प्रारंभ होते ही चार लोगों ने खुद से आकर अपने द्वारा किए गए कब्जे पर कार्रवाई के लिए निगम की टीम को अपनी सहमति दी। अतिक्रमणकारियों द्वारा शासकीय भूमि पर बाउंड्रीवाल, पोर्च, दुकान, मकान और गार्डन बना लिया गया था, जिसे निगम द्वारा तोड़ दिया गया है। आज की कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम के अलावा पुलिस बल मौजूद था।
इनके अतिक्रमण पर चला बुलडोज़र।
1- नमिता ॠषि, 550 वर्ग मीटर में बाउंड्रीवाल और गार्डन।
2- इंडियन ऑयल कार्पोरेशन, 900 वर्ग मीटर में बाउंड्रीवाल और टंकी।
3- राजेंद्र सिंघानिया,1000 वर्ग मीटर में बाउंड्रीवाल, मकान और गार्डन।
4- डीडी बजाज, 475 वर्ग मीटर में बाउंड्रीवाल, मकान और गार्डन।
4- कबीर चड्डा, 442 वर्ग मीटर में बाउंड्रीवाल, गार्डन और पोर्च।
6- आसमां बिल्डर एवं काॅलोनाइजर द्वारा 260 वर्ग मीटर में बाउंड्रीवाल, गार्डन और पोर्च।
7- राजेंद्र अग्रवाल, 120 वर्ग मीटर में दुकान।
8- कमलावती गुप्ता, 102 वर्ग मीटर में दुकान।
9- छगन यादव, 55 वर्ग मीटर में दुकान।
10- आशुतोष पाठक, 45 वर्ग मीटर में दुकान।