गया-चन्नई-गया एक्सप्रेस गाड़ी का नागभीड़ रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा
गया-चन्नई-गया एक्सप्रेस गाड़ी का नागभीड़ रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा।
बिलासपुर – रेल यात्रियो की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागभीड़ रेलवे स्टेशन में कुछ गाड़ियो का ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है । गाड़ी संख्या 12389/12390 गया-चन्नई-गया एक्सप्रेस गाड़ी का नागभीड़ रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा हैं ।
दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को गया से चलने वाली गाड़ी 12389 गया-चन्नई एक्सप्रेस नागभीड़ स्टेशन 23.23 बजे पहुचकर 23.25 बजे रवाना होगी ।
इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 12 अप्रैल, 2023 को चन्नई से चलने वाली गाड़ी संख्या 12390 चन्नई-गया एक्सप्रेस ट्रेन का नागभीड़ रेलवे स्टेशन में 00.58 बजे पहुचकर 01.00 बजे रवाना होगी ।
साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।