छत्तीसगढ़

NTPC सीपत द्वारा पशुपालक किसानों को चाफकटर मशीन का वितरण। NTPC सीपत के CSR विभाग द्वारा दिनांक 06 अप्रैल 2023 को नैगम सामाजिक दायित्व के तहत ग्राम गतौरा में चाफकटर मशीन का वितरण किया गया।

NTPC सीपत द्वारा पशुपालक किसानों को चाफकटर मशीन का वितरण। NTPC सीपत के CSR विभाग द्वारा दिनांक 06 अप्रैल 2023 को नैगम सामाजिक दायित्व के तहत ग्राम गतौरा में चाफकटर मशीन का वितरण किया गया।
NTPC सीपत द्वारा आसपास के प्रभावित ग्रामों के पशुपालक किसानों को दूध उत्पादन के माध्यम से आय में वृद्धि कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एकीकृत पशुधन एवं चाराधन विकास कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम गतौरा केंद्र में आसपास के ग्राम भिलाई, रलिया, पंधी, परसदा एवं गतौरा के पशुपालक किसानों को 30 चाफकटर मशीन का वितरण किया गया, जिससे किसानों को चारा काटने में सहूलियत हो सके और उनके पशुधन को पौष्टिक चारा मिल सके। इस अवसर पर श्री सुरेश राठौर सरपंच ग्राम पंचायत गतौरा, उपसरपंच श्री देवसिंह पोर्ते, एनटीपीसी सीपत से कर्मचारीगण एवं पशुपालक किसान उपस्थित थे।
विदित हो कि इससे पूर्व में भी ग्राम कुकदा केंद्र में आसपास के 20 पशुपालक किसानों को चाफकटर मशीन का वितरण किया गया था।

Related Articles

Back to top button