छत्तीसगढ़

जरहागाँव कक्षा पहली की मान्यता नहीं और स्कूल चला रहे है पांचवी तक……….फर्जी स्कूल ज्ञानोदय विद्या मंदिर जरहागाँव

 
*जरहागाँव कक्षा पहली की मान्यता नहीं और स्कूल चला रहे है पांचवी तक……….फर्जी स्कूल ज्ञानोदय विद्या मंदिर जरहागाँव*

*जरहागाँव* ग्रामीणों ने बताया की ज्ञानोदय विद्या मंदिर जरहागाँव स्कूल विगत 12-13 वर्षो से श्री राजाराम कश्यप दुवारा स्कूल का संचालित है जो आज तक विभाग से मान्यता नहीं लिया गया है ऐसे स्कूल विद्यार्थियों का भविष्य चौपट कर रहे हैं। जिनके पास मान्यता नहीं होने के वजह से डाइस कोड नहीं है जो कई वर्षो से कक्षा नर्सरी कक्षा 5 वीं तक स्कूल चला रहे हैं। आज के युग में सभी की जानकारी ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल सभी छात्र छात्रों की सम्पूर्ण जानकारी अपलोड कर रखना महत्वपूर्ण है इस प्रकार के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति निशुल्क पुस्तक और RTE के तहत 25% निशुल्क प्रवेश की सुविधा नहीं मिलती है

यहां दुखद पहलू यह है कि जरहागाँव में मेन रोड पर यह स्कूल है जिसकी नजर आज तक किसी अधिकारी और कर्मचारियों का नहीं पड़ी शिक्षा विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई अब तक अमल में नहीं लाई गई है। जिससे क्षेत्र में ऐसे स्कूलों का संचालन हो रहा है।

ग्रामीणों ने बताया की उक्त स्कूल लग भाग 12-13 वर्ष से चल रहा है जो की मामला काफी गंभीर है। शिक्षा विभाग की टीम को स्कूलों का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करें । बिना मान्यता प्राप्त स्कूल को बंद कर देना चाहिए सख्त कार्रवाई करें
ऐसा करते हैं स्कूल संचालक : चूंकि खुद के पास मान्यता नहीं होती इसलिए ऐसे स्कूल संचालक विद्यार्थियों के बोर्ड परीक्षाओं के फार्म भी दूसरे स्कूलों से मिलीभगत कर भरवा देते हैं। उनकी परीक्षा भी उसी स्कूल के नाम से होती है। इस तरह अभिभावकों को गुमराह करने के साथ-साथ छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जाता है
विजय लक्मी कश्यप सबका सन्देश रिपोर्टर
समाचार प्रकाशित के लिए संपर्क करें

Related Articles

Back to top button