छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयश्री जैन ने सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण कार्यों का किया निरीक्षण। करगीकला एवं रानीगांव में रीपा की गतिविधियों का लिया जायजा।

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयश्री जैन ने सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण कार्यों का किया निरीक्षण। करगीकला एवं रानीगांव में रीपा की गतिविधियों का लिया जायजा।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयश्री जैन ने आज कोटा ब्लॉक के ग्राम पीपरतराई एवं लालपुर पहुंचकर गांव में चल रहे सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण कार्यों की जानकारी लेते हुए कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सर्वेक्षण कार्य में लगे प्रगणकों ने बताया कि पीपरतराई में 25 एवं लालपुर में 16 परिवारों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही सीईओ ने ग्राम करगीकला एवं रानीगांव में रीपा की गतिविधियों का जायजा लिया। यहां रीपा के अंतर्गत गोबर पेंट, मिल्क प्रोसेसिंग ईकाई, नमकीन उद्योग, बांस शिल्प, प्रिंटिंग प्रेस जैसी प्रस्तावित गतिविधियों पर भी चर्चा की। उन्होंने संरचना निर्माण एवं मशीनरी स्थापना कार्य जल्द करने कहा। इसके अलावा उद्यमियों को प्रशिक्षण देकर शीघ्र ईकाई की स्थापना सुनिश्चित करने जनपद सीईओ एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button