बिलासपुर पासीद सड़क मार्ग स्वीकृत होने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक एवं बिल्हा विधायक को अभिवादन आभार देने पहुचे संबंधित ग्रामवासी।

बिलासपुर पासीद सड़क मार्ग स्वीकृत होने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक एवं बिल्हा विधायक को अभिवादन आभार देने पहुचे संबंधित ग्रामवासी।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर/बिल्हा-
विधायक धरमलाल कौशिक के द्वारा बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के बहु प्रतीक्षित बिलासपुर पासीद मार्ग लंबाई 12 कि.मी सड़क मार्ग के उन्नयन एवं चौड़ीकरण कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए 15 करोड़ 40 लाख 82 हज़ार रुपये स्वीकृत कराया गया था इस सड़क मार्ग मे ग्राम पोडी स, मगरउछला सरवानी, पिरैया, कनेरी, दुर्गडीह पासीद ग्राम आते है इन सभी ग्राम से बड़ी संख्या मे आए ग्रामवासियों द्वारा विधायक श्री धरमलाल कौशिक जी को पुष्प माला पहना कर मिठाई खिलाए, और उनका अभिवादन किया गया।
अभिवादन करने पहुचे क्षेत्र के जनपद सदस्य मीना हाज़री भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष पेगन वर्मा, सरवानी सरपंच रामेश्वर निषाद, मगरउछला, पिरैया, पौड़ी स,दुर्गडीह, पासीद, के ग्राम सरपंच, पंच, विजय चंदेल, राकेश ठाकुर, अशोक कुमार यादव, उत्तरा राज, आत्माराम साहू, विजय बंदे, अखिलेश सिंह , तुलसी पाल मनु सिंह, श्रीराम यादव, फेकूराम निषाद, लेखराम यादव, ध्रुव कुमार साहू, कांति प्रसाद यादव, दिनेश साहू ,परस राम साहू सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
श्री कौशिक ने सभी ग्रामवासियों के अभिवादन को स्वीकर करते हुए निरंतर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सभी प्रकार के कार्य करते रहने की बात कही।