6 महीने से वेतन नहीं है पूरे मजदूर 7 वर्षों से उस केंद्र में काम करते आ रहे हैं 4 मार्च से खाद बनाना बंद कर दिए हैं
अधिकारियों से चर्चा कर बताए की कुछ मजदूरों के 4 महीना और कुछ मजदूरों की 6 महीना से वेतन नहीं मिला इस मामले को निगम भिलाई के स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत कराया गया परंतु वह ठेकेदार पी वी रमन का हवाला देते हुए चुप हो गया
महिला मुक्ति मोर्चा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगर पालिक निगम भिलाई के अंतर्गत चलने वाले मनी कंचन केंद्र जहां पर सूखा कचरा और गीला कचरा अलग अलग किया जाता है
फिर उससे खाद बनाया जाता है जहां के श्रमिकों को 6 महीने से वेतन नहीं है पूरे मजदूर 7 वर्षों से उस केंद्र में काम करते आ रहे हैं 4 मार्च से खाद बनाना बंद कर दिए हैं और मजदूरों के काम को ही बंद कर दिया गया है ऐसी स्थिति में मजदूरों के सामने भयावह संकट खड़ा हो गया है चाहे वह बच्चों की पढ़ाई की बात हो इलाज की बात हो या घर में राशन खरीदने की बात हो खासा परेशान मजदूर आज महिला मुक्ति मोर्चा के माध्यम से जनदर्शन में आवेदन दिए और आला अधिकारियों से चर्चा कर बताए की कुछ मजदूरों के 4 महीना और कुछ मजदूरों की 6 महीना से वेतन नहीं मिला इस मामले को निगम भिलाई के स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत कराया गया परंतु वह ठेकेदार पी वी रमन का हवाला देते हुए चुप हो गया ऐसे परिस्थिति को झेलते हुए मजदूरों ने आज जनदर्शन मैं मिलने के साथ साथ आयुक्त निगम भिलाई से मुलाकात की निगम भिलाई आयुक्त व्यास सर ने पत्र को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारी से बातचीत किया और निर्देश दिए 1 सप्ताह के अंदर मजदूरों का वेतन होना चाहिए वही काम के लिए भी आयुक्त महोदय ने आश्वासन दिया कि महीने भर के अंदर ठेका होने के बाद खाद बनाने वाले केंद्र में काम दिलाएंगे मजदूरों ने बताया कि न हीं पी एफ और ना ही ई एसआई की सुविधाएं मिलती है आयुक्त महोदय से चर्चा उपरांत मजदूरों ने वापस घर के लिए रवाना हुए वही महिला मुक्ति मोर्चा की साथियों ने संगठित रहने का चर्चा की और आगे भी इस तरह की अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते रहने का आह्वान किया
आज के इस कार्यक्रम में दुर्गा बाई मुन्नी बाई तारनी देवांगन खातून निशा रहीम बि सरोज कचरा बाई ममता मोंगरा बाई आनंद दास मुमताज खान नीरा डहरिया कलादास डहरिया सहित अन्य साथी उपस्थित थे
भवदीय
कलादास डहरिया