छत्तीसगढ़
गांव में नाबालिक का विवाह रोकवाया गया
सिमगा बलौदा बाजार
हेम लाल ध्रुव रिपोर्टर
ग्राम पंचायत सकरी में जिला बलौदा बाजार पोस्ट ऑफिस भैंसा जिला बाल संरक्षण , इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी आकर एक नाबालिक का शादी रोका गया एवं गांव वाले मितानी एवं आंगनबाड़ी सम्मिलित होते हुए एवं समस्त ग्रामवासी सरपंच सुनीता हेमलाल ध्रुव लड़की वाले एवं लड़का वाले को जिला बलौदा बाजार कलेक्टर ऑफिस बुलाया गया