छत्तीसगढ़

जनपद सदस्य का औचक निरीक्षण स्कूल के सभी शिक्षक रहे नदारद।

जनपद सदस्य का औचक निरीक्षण स्कूल के सभी शिक्षक रहे नदारद।

 

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर/तखतपुर-
ग्राम घुटकू सत्तीपारा के ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक स्कूल की कई महीनों से प्राप्त शिकायत के आधार पर आज दिनांक 01/04/2023 दिन शनिवार को ग्राम घुटकू के जनपद सदस्य डॉ रवि सोनी ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने पाया की स्कूल के सभी तीनो शिक्षक बिना कारण के स्कूल से अनुपस्थित पाये गये।
ग्रामीण जन कई महीने से शिकायत कर रहे थे की स्कूल मे टोटल पहली से पाँचवी तक के 11 बच्चे है उसमे 3 शिक्षक अश्वनी कुर्रे, श्रीकुमार पाण्डेय, श्रीमती ललिता कौशिक है जिसमे से कई शिक्षक आये दिन अनुपस्थित रहते है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है उनकी भविष्य खराब हो रहा साथ हि वहा कुछ ऐसे छुट्टी के आवेदन प्राप्त हुए जिनमे तारीख और छुट्टी के दिन को छोड़कर सभी कुछ अंकित था जिससे प्रतीत होता है की ये आये दिन इसी आधार पर स्कूल से अनुपस्थित रहते है।
जनपद सदस्य ने इसकी एक पंचमाना बनाकर और वहा उपस्थित ग्रामीणों की हस्ताक्षर करवाकर उसकी शिकायत तहसील शिक्षा अधिकारी को दे दी है साथ ही ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करने को कहा है।
शिक्षा अधिकारी ने इस कार्यवाही करने सहमति दी है।

Related Articles

Back to top button