इंदौर के झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे में मृत लोगों की आत्मा की शांति लिए श्री संतलाल साईंजी ने की प्रार्थना। विजय दुसेजा।

इंदौर के झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे में मृत लोगों की आत्मा की शांति लिए श्री संतलाल साईंजी ने की प्रार्थना। विजय दुसेजा।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बेलेश्वर महादेव श्रीझूलेलाल मंदिर में हुए हादसे ने देशभर के सिंधी समाज को व अन्य लोगों को दुखी कर दिया है 30 मार्च एक तरफ लोग राम नवमी का पर्व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मना रहे थे दुसरी तरफ यह दर्दनाक घटना घट गई जो सबको विचलित करने वाली है खासकर सिंधी समाज बहुत दुखी हुआ है ऐसे पावन दिन पर ऐसे पावन अवसर पर ऐसी खुशी के मौके पर ऐसी घटना का घट जाना बड़े दुख की बात है श्रीझूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा के संतलाल साईजी को जब इस घटना की जानकारी जैसे ही मिली उन्होंने भी दुख व्यक्त किया भक्तों के संग भगवान झूलेलाल से प्रार्थना की मृत व्यक्तियों की आत्मा को प्रभु अपने चरणों में स्थान दे व उनके परिवार वालों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें साई जी के साथ सभी भक्तों ने 2 मिनट का मौन व्रत रखा प्रभु से प्रार्थना की
भविष्य में कहीं पर भी ऐसी घटना ना हो इसके लिए जरूरी उपाय सबको करने चाहिए किसी भी धार्मिक स्थल पर अगर ऐसी घटना होती है तो बड़ी दुखदाई है वैसे तो कहीं पर भी कोई भी घटना नहीं होनी चाहिए सभी सुख शांति से रहे खुशी से रहें और खुशी से तिज त्यौहार मनाए पर लोग प्रभु के घर में भगवान के घर में श्रद्धा भक्ति से आते हैं अपने दुख दर्द दूर करने के लिए आते हैं और वही पर ऐसी घटना घट जाए तो सबको विचलित करने वाली है इस घटना से हम सब को भी सबक लेना चाहिए कि भविष्य में कहीं पर भी ऐसी घटना ना हो इसके लिए क्या-क्या उपाय करने चाहिए करे ओर
सभी को सोच समझ कर आगे बढ़ना चाहिए।