छत्तीसगढ़
स्टेनो श्री देवांगन की सेवानिवृत्ति पर बिदाई। कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने कार्यालय की ओर से उन्हें शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी

स्टेनो श्री देवांगन की सेवानिवृत्ति पर बिदाई। कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने कार्यालय की ओर से उन्हें शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- संभागायुक्त कार्यालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत श्री जे.आर. देवांगन की सेवानिवृत्ति पर आज उन्हें भावभीनी बिदाई दी गई। कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने कार्यालय की ओर से उन्हें शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। श्री देवांगन ने भी अपनी सेवाकाल के संस्मरण सुनाते हुए सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अतिरिक्त कमिश्नर श्री के.एल. चौहान, डिप्टी कमिश्नर श्री अखिलेश साहू एवं श्रीमती अर्चना मिश्रा सहित संभागायुक्त कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।