बेमेतरा में ATM कैश वैन रोककर 1 करोड़ 64 लाख की लूट, पुलिस ने इलाके में की नाकाबन्दी
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बेमेतरा- छत्तीसगढ़ बेमेतरा (Chhattisgarh Bemetara) जिले से इस समय बड़ी खबर आ रही हैं कुछ लूटेरों (Robbers) ने एटीएम कैश वैन (ATM Cash Van) को रोककर करीब डेढ़ करोड़ (1.64 Crore) की लूट (Loot) कर फरार हो गए। झाल गांव के पास होंडा सिटी में सवार 4 नकाबपोशों बदमाशों ने लूट (Loot) की वारदात को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए शहर के चारों ओर नाकेबंदी कर दी है। साथ ही दूसरे जिलो की पुलिस को सूचना भेजकर उन्हें सर्चिंग में मदद करने का आग्रह किया है। वहीं एसपी प्रशांत ठाकुर ने लूटेरों को जल्द ही पकड़ने का दावा किया है।मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार जब लुटेरे वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे उस वक्त उन्हें रोकने के लिए उन पर पत्थर फेंके लुटेरे इसकी परवाह किए बगैर नवागांव की ओर भाग गए। अब पुलिस ग्रामीण की निशानदेही के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एटीएम कैश वैन एटीएम में पैसे डालने के लिए बेमेतरा से नवागढ जा रही थी। बताते हैं, कैश वेन झाल के पास पंचर हो गई, जिस समय पंचर बनाया जा रहा था, सफ़ेद होंडा सिटी में सवार चार लोग पहुँचे और गार्ड को क़ाबू में कर के करीब 1.64 करोड़ रुपए लूट कर फरार हो गए। पुलिस जगह-जगह नाकाबन्दी कर लुटेरों को पकडऩे का प्रयास कर रही है। घटना के बाद से जगह-जगह वाहनों को रोककर सख्त चेकिंग भी की जा रही है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117