ड्राइवर-हेल्पर सहित आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एसोसिएशन के संरक्षक अचल भाटिया का मनाया गया जन्मदिन

भिलाई। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सौजन्य से एसबीएस हॉस्पिटल एवं साईं बाबा नेत्रालय हॉस्पिटल द्वारा भिलाई के खुर्सीपार पार स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में सुबह 10 बजे से आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में ड्राइवर, हेल्पर सहित वार्ड के आम लोगों ने भी अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। डाक्टरों की टीम अलग-अलग तकलीफों से जूझ रहे आम लोगों को जांच कर दवाई दी।
इस स्वास्थ शिविर की शरुआत हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू ने अपना शुगर व बीपी की जांच कराकर की। फिर धीरे-धीरे बड़ी संख्या में लोग अपनी स्वास्थ जांच कराने पहुंचे। आयोजन को लेकर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर माह में एक दिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाए। जिसमें ड्राइवर, हेलपर सहित उस वार्ड के आम लोग भी शिविर का लाभ ले सके।
इस स्वास्थ्य शिविर में यूनियन के संरक्षक अचल भाटिया जन्मदिन भी मनाया गया। कार्यक्रम स्थल सभी ने स्वास्थ्य शिविर के सामने श्री भाटिया से केक कटवाकर उन्हें बधाई दी। अचल भाटिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा लगातार कई ऐसे जनहित व समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किए जा रहे हैं। जिससे ट्रांसपोर्ट जगत से जुड़े भिलाई के लोगों को लाभ मिल सके।
स्वास्थ्य शिविर में अगर डॉक्टरों की टीम किसी मरीज के जांच उपरांत हॉस्पिटल में इलाज करने की बात कहते हैं तो तत्काल उन्हें एसबीएस अस्पताल के द्वारा इलाज दिया जाएगा। इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में मुख्य रूप अचल भाटिया, इंद्रजीत सिंह छोटू, मलकीत सिंह, गोकुल शर्मा, निर्मल सिंह, कार्यकारणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, जोगा राव, संदीप सिंह, दिलीप खटवानी, सुधीर सिंह, महेंद्र सिंग पप्पी, शाहनवाज शानू , रिजजू सिंह, रमन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।