छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पंचायत सचिवों का अनोखा प्रदर्शन धरना स्थल पर यज्ञ कर की प्रार्थना

दुर्ग / छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर ब्लॉक स्तर पर सचिवों का धरना प्रदर्शन आज 13 वे दिन भी जारी रहा, आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सचिव शासकीयकरण की मांग को लेकर पुरे प्रदेश भर आन्दोलन कर रहे है, इसी कड़ी में आज सचिवों ने अनूठा प्रदर्शन करते हुए शासन की सदबुध्धि के लिए सदबुध्धि यज्ञ का आयोजन किया, इस अवसर पर सचिव संघ के दुर्ग जिला अध्यक्ष महेंद्र साहू भी धरना स्थल पर मौजूद रहे|

आपको बता दें कि विगत 28 वर्षों से शासकीयकरण की मांग को लेकर धरना देते रहे है, और कई बार उनका आन्दोलन शासकीयकरण करने के लिए आश्वासन देकर स्थगित कराया गया था, लेकिन पँचायत सचिवों के शासकीयकरण को लेकर सरकार ने अभी तक कोई पहल नहीं की है, जबकि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हमेशा से किसानों के हित को लेकर काम करती नजर आती है, इसके बावजूद सरकार और किसानों के बीच की कड़ी कहे जाने वाले सचिवों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है, ये बात समझ से परे नजर आ रही है, जबकि ग्रामीण पंचायत सचिवों के बिना केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं सहित ग्राम की मूलभूत व हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन संभव ही नहीं है साथ ही गोधन न्याय योजना में राज्य सरकार को राष्ट्रीय अवार्ड मिला है |

जो कि पँचायत सचिवों के आंदोलन में चले जाने से गोबर खरीदी, वर्मी निर्माण व विक्रय, पर्ची स्कैन आदि ठप्प पड़ा हुआ है l आज सचिवों के आन्दोलन पर चले जाने से ग्रामीण क्षेत्र का विकास व विभिन्न योजनाओं के हितग्राही जिला व ब्लॉक मुख्यालय का चक्कर लगाने मजबूर दिखाई दे रहे है | ऐसे में छत्तीसगढ़ की किसान हित में कार्य करने वाली भूपेश सरकार को चाहिए कि सचिवों की मांगों को मानते हुए, परीक्षावधि पश्चात् शासकीयकरण किये जाने की मांग पर मोहर लगाकर उनकी मेहनत का सम्मान करे |

Related Articles

Back to top button