छत्तीसगढ़
आम फलबहार की नीलामी 1 अप्रैल को।

आम फलबहार की नीलामी 1 अप्रैल को।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- कोटा विकासखंड के शासकीय उद्यान रोपणी करगीकला में आम फलबहार की नीलामी 1 अप्रैल 2023 को दोपहर 1 बजे से की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति नीलामी के पूर्व रोपणी का दौरा कर फलबहार का अवलोकन कर सकते है। नियम एवं शर्ताें के संबंध में अधिक जानकारी उप संचालक उद्यान बिलासपुर एवं कार्यालय उद्यान अधीक्षक करगीकला से प्राप्त किये जा सकते है।