प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने खास कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने खास कार्यक्रम मन की बात के जरिये देश से की जनता से बात साझा किया जिसे भाजपा बेरला मण्डल के प्रत्येक बूथ में मन की बात प्रभारी नियुक्त कर सभी अपने अपने बूथ पर कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम को श्रवण किया इसी कड़ी में बूथ नंबर 160 लेंजवारा में भाजपा प्रदेश मंत्री पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल की मुख्यातिथि में शक्तिकेंद्र टकसींवा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने मन की बात सुनी। यह मन की बात का 99वॉ और इस साल का तीसरा एपिसोड है।मन की बात 99 वा में खास बात इस एपिसोड में प्रधानमंत्री ने आर्गन डोनेशन पर बात की ।उन्होंने दो ऐसे परिवारों से बात की जिनके किसी सदस्य सदस्य की मृत्यु के बाद उसके अंगदान किये गए।इनमें से एक परिवार पंजाब का था जिसकी 39 दिन की बच्ची देश की सबसे कम उम्र की आर्गन डोनर बनी।साथ ही इस एपिसोड में नारी शक्ति,क्लीन एनर्जी,कोरोना से सावधानी और 100 एपिसोड को लेकर लोगो की राय भी मांगी उन्होंने कहा लोगो के विचार ही 30 अप्रैल को होने वाले 100वें मन की बात को खास बनायेगे।
मन की बात कार्यक्रम के बाद बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत भाजपा देश भर में शक्तिकेंद्र स्तर पर महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण को वाचन व बूथ को मजबूती प्रदान करने के लिए अभियान चला रही है जिसमे बेरला मंडल के अंतर्गत बचे हुए टकसींवा शक्तिकेंद्र और दारगाँव शक्तिकेंद्र राष्ट्रपति के अभिभाषण ग्रामवासी व कार्यकर्ताओं के समक्ष टकसींवा शक्तिकेंद्र में पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल,जिला पंचायत सभपति पुष्पा साहू,मोर्चा अध्यक्ष जगदीश कुर्रे,शक्तिकेंद्र प्रभारी सरजू साहू दारगाँव शक्तिकेंद्र में महामंत्री डोमेंद्र राजपूत,शक्तिकेंद्र प्रभारी बलराम यादव व बूथ पदाधिकारी ने वाचन किया।
अवधेश चन्देल ने बताया कि हम बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बूथ मजबूती के लिए पन्ना प्रमुख तक की जिम्मेदारी तय करके आगामी हर एक गतिविधि के लिए भाजपा का एक एक कार्यकर्ता तैयार है ।साथ बूथ में केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी के साथ भेंट मुलाकात व केंद्र की उपलब्धि भाजपा डॉ रमन सिंह सरकार के 15 साल के विकास को एक एक व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य कर रहे है कांग्रेसी पूछते 15 साल क्या किये मैं उनको बताता हूं जहाँ बीमारू राज्य से देश के अग्रणी विकसित राज्य में खड़ा करने वाले भाजपा डॉ रमन सरकार ने किया ।समर्थन मूल्य में धान खरीदी की व्यवस्था को ऑनलाइन जोड़ने का कार्य पारदर्शी व्यवस्था।कृषि ऋण 14% से शून्य प्रतिशत किया बिना ब्याज के कर्ज ।5 लाख किसानों को बिजली कनेक्शन मनरेगा कार्य को 150 दिन करना ।पलायन नही अवसरों का प्रदेश बनाया मिटाया महतारी के माथे से पिछड़ेपन का दाग।पावर हब,सीमेंट हब,इस्पात एल्युमिनियम हब,एजुकेशन हब,हेल्थ केयर हब,डिजिटल हब के साथ देश को मौलिक अवधारानये देने वाले राज्य की पहचान बनाया और कांग्रेस उल्टा 36 वादे किए एक भी वादा पूरा नही किया जहां किसान,कर्मचारी व आम जनता परेशान है जहाँ किसानों को खाद बीज को लेकर रुलाया रकबा कटौती करना बिजली कटौती करना बारदाना नही देना शराबबंदी का वादा बेरोजगारी भत्ता नही देना प्रधानमंत्री आवास योजना रोक के रखना यह कांग्रेस का कार्य है।
इस अवसर पर टकसींवा शक्तिकेंद्र अवध राम साहू,सुरेश साहू,लिखित साहू,गणेश निर्मलकर,अनुज राम साहू,हुलास राम,मन्नू राम साहू,प्रकाश साहू,पुनीत साहू,झनक राम साहू (अध्यक्ष साहू समाज परी.)नेतराम ,समेलाल,शिवठाकुर ,दीनदयाल,बलराम,कलीराम गायकवाड़,बिसेसर,डाल चंद साहू,रमेश साहू,रामकुमार साहू,बिसाहिन साहू,चमेली साहू,पुनिया साहू,गिरिजा साहू
दारगांव शक्तिकेंद्र चम्पेस्वर साहू ,रमेश साहू, दीपक अग्रवाल ,संतोष यादव, श्यामसुन्दर राजपूत, दीपलाल साहू, गोवर्धन चौहान, त्रिलोचन साहू ,राकेश साहू, अशोक कुमार ,हेमंत साहू, उत्तम कुमार, इतवारी यादव ,बहाली, विनय तुरकाने, सुरेंद्र कोमल साहू ,धनी राम, दुरपत बाई, बिमल राजेस्वरी, सुसील ,रुखमनी
अन्य कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद थे।