छत्तीसगढ़धर्म/समाजबेमेतरासमाज/संस्कृति

रविवार 26 अप्रैल 2023 को सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा की बैठक में आप सादर आमंत्रित है

13 अप्रैल से 20 अप्रैल 2023 तक होने वाले श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्रीशिवमहापुराण के तैयारी लिए बैठक ""रविवार 26 मार्च"" को सायं 04 बजे सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में रखा गया है,

रविवार 26 अप्रैल 23 को सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा की बैठक में आप सादर आमंत्रित है

छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा
बैठक की सूचना।


बन्धुओं,” संपूर्ण क्षेत्र के कल्याण की भावना से” परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद:सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में बैसाख कृष्ण अष्टमी से अमावस्या दिनांक 13 अप्रैल से 20 अप्रैल 2023 तक होने वाले श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्रीशिवमहापुराण के तैयारी लिए बैठक “”रविवार 26 मार्च”” को सायं 04 बजे सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में रखा गया है,
जिसमें ज्यादा से ज्यादा धर्म प्रेमियों को उपस्थित होने की अपील ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा ने करते हुए बताया की आप सब सादर आमंत्रित हैं। यह सभी का कार्यक्रम है।


हर हर महादेव
आजोजक और अन्य जानकारी हेतु
ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा ७७४६०१२३३४
7746012334

Related Articles

Back to top button