छत्तीसगढ़

पंचायत सचिवों की मांगों के समर्थन में धरना स्थल पहुंची भाजपा नेत्री हर्षिता पांडे। तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल सिंगरौल

पंचायत सचिवों की मांगों के समर्थन में धरना स्थल पहुंची भाजपा नेत्री हर्षिता पांडे। तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल सिंगरौल।

 

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर/तखतपुर
पंचायत सचिवों का अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल पूरे छत्तीसगढ़ में अपने 1 सूत्री मांग 2 वर्ष की परीवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण को लेकर सतत जारी है हड़ताल के 9वे दिन ब्लॉक इकाई तखतपुर के धरना स्थल पर पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग हर्षिता पांडे ने अपने समर्थकों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर सचिव के मांग को जायज बताया एवं पिछले 28 वर्षों से कार्यरत होते हुए भी शासकीयकरण नहीं होना इनकी सामाजिक सुरक्षा में कुठाराघात हैं कांग्रेस सरकार जो की चुनावी घोषणा पत्र में पंचायत सचिवों का शासकीयकरण का वादा किये थे किंतु 4 वर्ष के शासनकाल के बीतने के बाद भी वादा पूरा ना करना पंचायत सचिवों के साथ छलावा है शासकीयकरण नहीं किए जाने से सचिवों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिल पा रहा है जो कि दुर्भाग्य जनक है भाजपा नेत्री हर्षिता पांडे द्वारा धरना स्थल से ही वर्तमान सरकार द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग को तत्काल पूरा करने का आह्वान किया गया।
धरना स्थल में आज रामलाल सिंगरौल अध्यक्ष सचिव संघ ब्लॉक इकाई तखतपुर, कृष्णकुमार कौशिक सचिव संघ ब्लाक इकाई तखतपुर, शंकर लाल सिंगरौल, दुर्गा प्रसाद मरावी, अनुज राम सिंगरौल, सतीश कुमार अनंत, संजीव जयसवाल, ओमप्रकाश श्रीवास, सुरेश कुमार मिश्रा, नाथूराम सिंगरौल, टाइम लाल कौशिक, बलिराम नेताम, परसराम मरावी, अश्वनी निर्मलकर, राजेश ठाकुर, वीरेंद्र कुमार ध्रुव, अमित सूर्यवंशी, जितेंद्र कुमार साहू, तुलसी ध्रुव, आत्माराम मेहर, शिवकुमार लहरें, शुभा साहू, मनीता कश्यप, भारती राजपूत, सुनीता यादव, धर्मेंद्र पटेल, महेंद्र कौशिक, रमेश कुमार पटेल, ध्रुव कश्यप, लालजी कौशिक, सत्य प्रकाश साहू, जगमोहन बघेल, भूपेंद्र कुमार साहू, दिनेश साहू, अमृता सिंह ठाकुर, चित्रलेखा कौशिक, साधना कश्यप, रुखसाना खान, प्रीति ध्रुव, सुलक्षणा बंजारे, अन्नू साहू, सावित्री साहू, नरेश कौशिक, डी आर धुरी, विक्रम मरकाम सौखिलाल कर्ष, कृष्णदास कोसले, बृजेश कुमार साहू, सत्यनारायण साहू सचिव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button