नवरात्री पर्व पर भूपेश सरकार ने किया किसानो का सम्मान, बीस एकड लिमिट होने से अब किसान बेच सकेगे अधिक धान …संदीप यादव
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों से किया वादा निभाते हुए 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदने की बड़ी घोषणा की है।
गौरतलब है कि प्रदेश के किसानों से धान प्रति एकड़ 15 क्विंटल खरीदी की जा रही थी, और किसानों की मांग थी की उनका धान प्रति एकड़ 20 क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाय। छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है और मुख्यमंत्री के इस फैसले से किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है और किसानों को सम्मान मिला है।
इससे प्रदेश में किसानों की स्थिति कृषि क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा साथ ही साथ इससे छत्तीसगढ़ विकास की ओर अग्रसर होगा।
इँका नेता संदीप यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को साधुवाद देते हुए कहा कि निश्चित ही हमे छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनानी है, और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के नारे के साथ आभार व्यक्त किया