छत्तीसगढ़
305 बच्चे जान जोखिम में डालकर करते है पढ़ाई

*305 बच्चे जान जोखिम में डालकर करते है पढ़ाई*……

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुई
विकास खंड पंडरिया, जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ की कुल दर्ज संख्या 305 है इस स्कूल की भवन जर्ज़र हो गई है जिसको गिराने का आदेश विभाग से एक वर्ष पूर्व जारी किया गया था परन्तु आज तक नया भवन के आभाव में गिराया नहीं गया जिसकी छत पूरी तरह जर्जर हो गई, है छत कभी भी गिर सकता है जिसमें बच्चे जान जोखिम में डालकर करते पढ़ाई करते है
विजय लक्मी कश्यप ब्लॉक रिपोटर पंडरिया




