मुंगेली

जिला प्रशासन की पहल: अब निजी अस्पताल के चिकित्सक भी जिला चिकित्सालय में सिजेरियन प्रसव में अपनी सेवाएं दे सकेंगे

जिला प्रशासन की पहल: अब निजी अस्पताल के चिकित्सक भी जिला चिकित्सालय में सिजेरियन प्रसव में अपनी सेवाएं दे सकेंगे

सिजेरियन प्रसव में होने वाले खर्च से मिलेगी निजात

कलेक्टर ने किया सिजेरियन प्रसव के लिए निजी अस्पताल के चिकित्सक को सम्मानित

मुंगेली -प्रदेश में मुंगेली पहला ऐसा जिला है, जहां निजी अस्पताल के चिकित्सक सिजेरियन प्रसव के लिए जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने एवं गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला चिकित्सालय मुंगेली में निजी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा सिजेरियन प्रसव की शुरुआत हो गई है। इसी कड़ी में जिले के निजी अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ. एम. भवानी राव ने जिला चिकित्सालय में 21 मार्च को 04 उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन प्रसव कराया।
कलेक्टर ने विगत दिनों जिला चिकित्सालय पहुंचकर निजी अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ. एम. भवानी राव से मुलाकात की और पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले में आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन प्रसव जैसी आपातकालीन सेवा शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क मिल सके। इस हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत् निजी अस्पताल के चिकित्सक द्वारा जिला चिकित्सालय में 04 गर्भवती महिलाओं के सिजेरियन प्रसव कर इसकी शुरूआत हुई। कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए जिला चिकित्सालय की पूरी टीम भी बधाई के पात्र है। उन्होंने जिला चिकित्सालय में सतत् रूप से सेवायें देने वाले निश्चेतना विशेषज्ञ डाॅ. राजेश बेलदार एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. नेहा स्मृति लाल सहित सिजेरिन प्रसव में कार्यरत पूरी टीम को भी पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सिजेरियन ऑपरेशन कराने के लिए मोबाईल नंबर 9406275514 एवं 8962736900 भी जारी किए। जिसमें फोन कर निःशुल्क सिजेरियन ऑपरेशन संबधी जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने प्रसूता माताओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना तथा उनके परिजनों से जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने प्रसूता माताओं एवं बच्चों के लिए उपहार स्वरूप आवश्यक सामग्री प्रदान किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एम. के. राय, बीएमओ कमलेश खैरवार सहित जिला चिकित्सालय के चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button