छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कुम्हारी बैंक एटीएम काटते पुलिस ने रंगो हाथ पकड़ा बालाघाट की गैंग को आईजी छाबड़ा ने किया घोषित, गैंग पकडने वाली टीम को देंगे10 हजार रूपये ईनाम

भिलाई। अन्तर्राज्यीय बैंक एटीएम काटने और चोरी करने वाले गिरोह बिती रात्रि कुम्हारी में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से रूपये चोरी करने की नियत से गैस कटर से एटीएम काटते समय कुम्हारी थाना के थानाप्रभारी व उनके स्टाफ तथा 112 की टीम ने बालाघाट के गैंग को रंगे हाथों पकड़ लिया।
सुधांशु बघेल थाना प्रभारी कुम्हारी दुर्ग के नेतृत्व में एएसआई मानसिंह सोनवानी, आरक्षक राजकुमार सिंह, देवप्रकाश वर्मा और चालक यशवंत साहू ने रात्रि में गश्त के दौरान अपनी सूझबूझ और दक्ष पुलिसिंग से यह सफलता हासिल की और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है। आईजी आनंद छाबड़ा ने इस गैंग को पकडने वाली टीम को 10 हजार के पुरस्कार देने की घोषणा की है।

एसपी डाक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि एचडीएफसी बैंक कुम्हारी का एटीएम काटते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। तीनों आरोपी बालाघाट मध्य प्रदेश के हैं तथा बिना नंबर की बाइक का इस्तेमाल कर एटीएम पर पहुंचे थे। दुर्ग पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग पार्टी की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही के कारण रात दो बजे एचडीएफसी बैंक की शाखा कुम्हारी का एटीएम काटने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। यह गिरोह पूर्व में कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है।

बीती रात्रि 2 बजे के करीब कुम्हारी स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को काटते हुए तीन आरोपियों को पकड़ पूछताछ की जा रही है। सभी आरोपी की उम्र 17 से 18 वर्ष के बीच है। ये सभी बिना नंबर की बाईक से एटीएम पहुंचे और मुंह पर गमछा लपेट भीतर प्रवेश कर मशीन काटने का प्रयास कर रहे थे तभी कुम्हारी थाना प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और इन्हें धरदबोचा।

Related Articles

Back to top button