छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने काफी देर बाद पाया आग पर काबू

भिलाई। औद्योगिक क्षेत्र स्थित बंसल ब्रदर्स कैमिकल फैक्ट्री में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज भडक़ी है कि उसकी लपटें काफी ऊंचाई तक दिखाई दे रहीं हैं। सूचना मिलते ही दुर्ग से दमकल की गाडिय़ां आग बुझाने पहुंच गई हैं। आग बुझाने का प्रयास जारी है। जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र भिलाई स्थित फेरोएलॉय यूनिट बंसल ब्रदर्स कंपनी के अंदर बुधवार दोपहर कुछ लोगों ने आग की लपटें उठती हुई देखीं। आग कंपनी के अंदर पड़े स्क्रैप में लगी है।

आग लगने की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल के दो वाहन मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मी पानी और फोम की मदद से बहुत ही मुश्किल से आग पर काबू पाया।

Related Articles

Back to top button