छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

संजीत ने किया गेट की परीक्षा में ऑल इण्डिया 11 वां स्थान प्राप्त

भिलाई। भिलाई के एक होनहार छात्र संजीत धर ने गेट की परीक्षा में मेटालार्जी ब्रांच में ऑल इण्डिया में 11 वां स्थान प्राप्त किया है। संजीत धर वर्तमान में प्व्ब्स् में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। संजीत आरंभ से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं। संजीत ने अपनी 12 वीं की पढ़ाई डीपीएस स्कूलए भिलाई से 95ण्4 प्रतिशत से उत्तीर्ण की। संजीत के पिता श्री सुजीत धर भिलाई इस्पात संयंत्र के परियोजना विभाग में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं और माता तंद्रा धर जवाहर नवोदय विद्यालय दुर्ग में व्याख्याता ;जीव विज्ञानद्ध के पद पर कार्य कर रहीं हैं।

Related Articles

Back to top button