RPF तथा GRP बिलासपुर द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान पकड़े गये दो मोबाइल चोर॥ चोरी का मोबाइल बेंचने की फिराक में॥
RPF तथा GRP बिलासपुर द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान पकड़े गये दो मोबाइल चोर॥ चोरी का मोबाइल बेंचने की फिराक में॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर. बिलासपुर- प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के कुशल मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन-यात्री सुरक्षा अभियान के क्रम में आज दिनांक -22.03.23 को रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर एवं जीआरपी बिलासपुर की संयुक्त कार्यवाही के दौरान प्लेटफार्म संख्या- 06 पर एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधि में देखकर घेरा बंदी कर पकड़ा गया पुछताछ करने पर उसने अपना नाम अनुज कुमार यादव पिता-रामकुमार यादव उम्र -23 वर्ष निवासी- घुटकू पेंडरी पारा थाना -कोनी जिला – बिलासपुर -(छ.ग.) बताया उसे चेक करने पर उसके कब्जे से एक वीवो कंपनी का मोबाइल कीमत 17000/-पाया गया जिस के संबंध मे 2-3 महीने पहले उक्त मोबाइल को ट्रेन से चोरी करना बताया उक्त मोबाइल का प्डम्प् को मिलान करने पर जीआरपी बिलासपुर द्वारा दर्ज अ.क्र.-29/23 दिनांक 22.03.23 धारा -379 IPCमे सम्बद्ध किया।
इसी क्रम में बिलासपुर पीएफ संख्या- 08 में एक संदिग्ध व्यक्ति -’छेदी लाल रजक पिता-चेतराम रजक उम्र -32 वर्ष निवासी- ग्राम परासी थाना -मरवाही जिला -गौरेला पेंड्रा मरवाही -(छ.ग.) को घेरा बंदी कर पकड़ा गया उसे चेक करने पर उसके पास से बरामद मोबाइल को जाँच करने तथा IMEI नंबर का मिलान करने पर दिनांक- 30.08.21 को बिलासपुर स्टेशन मे खड़ी गाड़ी संख्या -02256 (कामाख्या एक्सप्रेस ) मे 01 नग सैमसंग कंपनी की मोबाइल मॉडल न. A1 कीमत 15000/- चोरी हुआ पाया गया जिस पर जीआरपी बिलासपुर द्वारा पूर्व मे दर्ज अ. क्र.-49/22 दिनांक 22.03.22 धारा-379IPC मे सम्बद्ध किया।
दोनों आरोपीयों को माननीय रेलवे न्यायालस के समक्ष पेश किया गया।