मुंगेली
एसडीएम ने किया पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर प्लांट मुंगेली और चातरखार का निरीक्षण

एसडीएम ने किया पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर प्लांट मुंगेली और चातरखार का निरीक्षण
मुंगेली _ कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर प्लांट स्काई एक्वा मुंगेली एवं आरचिड पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर प्लांट चातरखार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों वाटर प्लांट में स्वच्छता, रिकॉर्ड, रखरखाव में कमी पाए जाने पर उसे दूर करने तक प्लांट को बंद रखने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत बघेल ने बताया कि चातरखार में स्थित आरचिड पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर प्लांट में पानी पाउच का नमूना संकलन कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर गुणवत्ता जांच के लिए भेजा गया है उन्होंने बताया कि दोनों वाटर प्लांट के द्वारा कमियों का सुधार नहीं करने पर लाइसेंस निलंबन अथवा निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।