कोरबा जिले के कोथारी सोहागपुर उमरेली परीक्षा सेंटरो मे मंडल सदस्य की टीम ने किया निरिक्षण
छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य जी पी चौरसिया ने कोरबा जिले के करतला ब्लाक के दूरस्थ सेंटरो का अवलोकन कर परीक्षा व्यवस्था का निरिक्षण किया जिसमे कोथारी ,सोहागपुर ,उमरेली ,सुखरीकला, फरसवानी सहित दस केन्द्रो का औचक निरिक्षण किया गया करतला ब्वाक मे परीक्षा केन्द्रो मे शान्ति के साथ परीक्षा का संचालन होना पाया गया कुछ परीक्षा सेंटरो मे वही के पर्यवेक्षको की ड्यूटी लगाई गई थी जिस पर मंडल सदस्य के व्दारा नाराजगी जाहिर करते हुए उसी केन्द्र के व्याख्याताओ की ड्यूटी नही लगाने के निर्देेश दिए वही कोरबा जिले के एक भी सेंटरो मे पुलिस बलो की निगरानी नही मिली जिस पर मंडल सदस्य के व्दारा सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा मे चाक चौबंद व्यवस्था का अवलोकन करने राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर पर उडनदस्ता टीम जिले व प्रदेश मे संचालित है जिसके तहत राज्य व जिला स्तर से परीक्षा सेंटरो का औचक निरिक्षण किया जा रहा है माध्यमिक शिक्षा मंडल सदस्य के साथ दौरे मे सीएसी दीपक थवाईत व अनुभव तिवारी साथ रहे