छत्तीसगढ़

समस्याओं और मांगो की कलेक्टर ने की सुनवाई

समस्याओं और मांगो की कलेक्टर ने की सुनवाई
नारायणपुर, 20 मार्च 2023 – कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने आज अपने कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकांे की समस्यायें सुनी। जनदर्शन में जिले के ग्रामीणजन एवं आम नागरिकों द्वारा छोटी बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा गया। प्राप्त आवेदनों में विनीत एवं अन्य नागरिकों द्वारा खेल के संबंध में सहायता देने, सोनारू गोटा, ओरछा द्वारा फसल क्षतिग्रस्त की मुआवजा देने, मीरा साहू एंव अन्य नागरिकों द्वारा निर्माण कार्य हेतु, कमला टांटिया द्वारा राज्य शासन के प्रावधान धारा क्रमांक 17 के तहत् अनुपलब्धता प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने और प्राथमिक शाला डुमरतराई में पेयजल के समस्या निवारण के संबंध में आवेदन दिये गये। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री अजीत वसन्त द्वारा गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों के मांगों और उन पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया।

Related Articles

Back to top button