छत्तीसगढ़
नेशनल अप्रेंटिसशीप अवेयरनेस वर्कशॉप 21 मार्च को॥
नेशनल अप्रेंटिसशीप अवेयरनेस वर्कशॉप 21 मार्च को॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- क्षेत्रीय निदेशालय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता रायपुर द्वारा नेशनल अप्रेंटिसशीप अवेयरनेस वर्कशॉप 21 मार्च को होटल मोटेल बिलासपुर सिटी में किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान अभियंता श्री संजय कुमार पंकज शामिल होंगे। वर्कशॉप में क्षेत्रीय निदेशालय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता के उप निदेशक श्री रजनीश झा, सहायक संचालक श्री शम्मी झा एवं राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के श्री वैभव अग्रवाल अप्रेंटिसशीप के संबंध में विस्तृत जानकारी देंगे। वर्कशॉप में बिलासपुर संभाग केे उद्योगपति, श्री ए.के. सोनी एवं आईटीआई के प्राचार्य उपस्थित रहेंगे।