पत्रकार सुरक्षा कानून के बारे में महिला पत्रकार की क्या सोच है क्या कहती है नारी शक्ति इस बारे में आइए जानते है कुछ खास महिला पत्रकार के विचार What do women journalists think about the Journalist Protection Act, what does women power say, let’s know about the views of some special women journalists.

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने जब से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का विधेयक लाई है।पत्रकार जगत में इसको लेकर काफी खुशी की लहर है।हालाकि इसको लागू होने में कुछ कानूनी प्रक्रियाएं और होगी उसके बाद इसे मूर्त रूप दिया जाना है। इसी को लेकर हमारी टीम ने कुछ खास पत्रकारिता जगत से जुड़ी नारी शक्ति का विचार जानना चाहा जो इस प्रकार है आइए जानते है किसने क्या कहा…
समाचार लोक दैनिक अखबार की जिला ब्यूरोचीफ कबीरधाम अजया नामदेव ने कहा
छत्तीसगढ़ सरकार की पहल”पत्रकार सुरक्षा कानून” बनने से पत्रकारों का उत्पीड़न रुकेगा और वे अधिक उत्साह से कार्य कर सकेंगे। पत्रकार ही ऐसा होता है जो सच की लड़ाई में एक आम जनता के साथ रहता है और निशुल्क उसको न्याय दिलाने में सरकार और जनता के बीच की कड़ी बनता है,जिसके लिए भूपेश सरकार का कदम एक यादगार रहेगा।
मिस अजया नामदेव समाचार लोक ब्यूरोचीफ कबीरधाम
सबसे तेज महिला पत्रकार जो जिले के साथ साथ प्रदेश में भी एक्टिव है यशिका शर्मा ने कहा
विधानसभा में हमने विधेयक को पारित तो कर दिया है मगर यह तभी संभव होगा जब विधेयक राजभवन से मंजूरी होकर आ जाए।ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि राजभवन में और भी महत्वपूर्ण विधायक हस्ताक्षर तथा मंजूरी के लिए लंबे समय से लंबित है राज्यपाल की मंजूरी के बाद सरकार को विधेयक की फाइल मिलेगी तब वह सही अर्थों में लागू हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में यह भी उल्लेख किया कि पत्रकारों की सुरक्षा संबंधी कानून बनाए
मिर्जा मल्टीमीडिया से मेघा यादव ने बताया
छत्तीसगढ़ सुरक्षा कानून के तहत शासन एक वेबसाइट का संचालन करेगी, जिसमें पत्रकारों से संबंधित प्रत्येक सूचना या शिकायत और उस संबंध में की गई कार्यवाही दर्ज की जाएगी, जो इस अधिनियम के आदेश के अधीन होगा, किन्तु यह सूचना अपलोड करते समय यदि उस व्यक्ति की सुरक्षा प्रभावित होती है तो शासन ऐसे समस्त उचित उपाय करेगा, जिसमें संबंधित व्यक्ति की गोपनीयता रखने व पहचान को छुपाने के उपाय भी हो सकते हैं।
यह माडर्न दौर और टेक्नोलॉजी को देखते हुए एक अच्छी पहल है।
मेघा यादव
*Mirza Multimedia Ltd.*
•News Plus 36
•News Plus 21
•News 1 India
कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक रिपोर्टर से श्रीमती विजयलक्ष्मी ने कहा
पत्रकार को देश का चौथा स्तंभ माना गया है। आज लगता है अब वो जल्दी ही पूरा होगा ,
श्रीमती विजय लक्ष्मी कश्यप पत्रकार पंडरिया जिला कबीरधाम
कबीरधाम जिले की महिला पत्रकार कृतिका का कहना है।
“पत्रकार सुरक्षा कानून” बनने से पत्रकारों में खुशी का माहौल है
जिसके लिए भूपेश सरकार का कदम एक सराहनीय प्रयास के रूप में जाना जाएगा।
श्रीमती कृतिका कश्यप पत्रिका न्यूज बोडला कबीरधाम
ग्रामीण रिपोर्टर रानी चंद्रवंशी का कहना है
“पत्रकार सुरक्षा कानून” बनने से पत्रकारों के साथ साथ उनके परिवार भी सुरक्षित महसूस करेंगे
जिसके लिए भूपेश सरकार का कार्य से पत्रकार जगत में एक नई क्रांति लायेगी।
मिस रानी चंद्रवंशी महिला पत्रकार कबीरधाम