Uncategorized

अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही, 27 हजार रूपये कीमत के 3 टन कोयला जप्त, 1 गिरफ्तार।

सूरजपुर- अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने को लेकर सूरजपुर पुलिस एक्शन में है। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कोयला के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। इसी क्रम में चौकी खडगवां पुलिस को बीते रात्रि में मुखबीर से सूचना मिला कि थाना राजपुर जिला बलरामपुर के ग्राम परसवार में पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 3521 में अवैध रूप से कोयला लोड़ हो रहा है जो भटगांव की ओर जाने वाला है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां की पुलिस ने ग्राम पम्पापुर जो थाना राजपुर के ग्राम परसवार से लगा हुआ है वहां घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 3521 को रोकवाया गया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ पाया। चालक बृजलाल पिता तिहारू उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मोहनपुर थाना भटगांव से कोयला संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर 3 टन कोयला कीमत करीब 27 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त कर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव, आरक्षक श्याम सिंह, कृष्णकांत पाण्डेय व प्रमोद गुप्ता सक्रिय रहे।

Related Articles

Back to top button