छत्तीसगढ़

फिल ग्रुप डायरेक्टर प्रवीण झा का मनाया गया जन्मदिन

महाकाल सेना व सेना के संस्थापक तामेश कश्यप के नेतृत्व में अंचल के विश्वसनीय समाजसेवी व उद्योगपति प्रवीण झा का जन्मदिन रेलवे परिक्षेत्र में मनाया व केक काटकर ख़ुशियों का इज़हार किया, याद रहे बीते दिनों श्री झा महाकाल सेना के महाशिवरात्रि महोत्सव मंच पर बतौर अतिथि नज़र आये थे। कल के ही दिन  प्रवीण जी द्वारा भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह का कार्यक्रम शहर में आयोजित था उसके बाद भी महाकाल सेना के मंच से जन्मोत्सव में मौजूदगी व संगीत कार्यक्रम में श्री कश्यप को साथ बतौर अतिथि कार्यक्रम में ले जाना श्री झा का तामेश व महाकाल सेना से क़रीबियों को बयां करती है॥

Related Articles

Back to top button