भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत मारो में बैठक में शामिल हुए सभापति अंजू बघेल
भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत मारो में बैठक में शामिल हुए सभापति अंजू बघेल
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा/ नवागढ़ /भारतीय जनता पार्टी बुथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल ने अपने विस्तार क्षेत्र शक्ति केंद्र मारो के बूथ क्रमांक 1 से 5 तक बैठक संपन्न हुआ जिसमें आज मारो के बूथ क्रमांक 03 और 04 में बैठक किया जिसमें भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी का संसद के समक्ष अभिभाषण का वाचन किया गया व बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बैठक कर बूथ के दायित्व दिए गये व पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति पर सामुहिक चर्चा किया गया जिसमें प्रमुख रुप से शक्ति केंद्र प्रभारी राम हरि साहू,सह प्रभारी भरत लाल साहू,संयोजक नरेंद्र साहू,वार्ड पार्षद धनलाल देशलहरे,अजय देशलहरे,रामेश्वर दशलहरे, मनीष जायसवाल,भैरव प्रसाद चक्रधारी, व्यास वर्मा,मीडिया प्रभारी विवेक शुक्ला,युवराज घृतलहरे,प्रमोद सिंह,पुरुषोत्तम सिंह,राजेंद्र सिंह,संतोष साहू,ललित कोसले,राजेंद्र गायकवाड,सूखे राजपूत,पुरुषोत्तम कोसले,भुरू राम मारकंडे,उबारन दास घृतलहरे,अश्विनी कोशले,कमलेश कोशले व नगर के अन्य नागरिकगण उपस्थित रहें
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा