जांजगीर
छग रतनपुरिहा कन्नौजिया समाज के प्रदेशाध्यक्ष का हुआ खरौद दौरा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
छग रतनपुरिहा कन्नौजिया यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष संदीप यादव का प्रवास खरौद नगर पंचायत मे हुआ जहां इन्होने मुख्यंत्री के व्दारा घोषित यादव समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु दी गई राशि की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए भवन निर्माण हेतु चयनित स्थल का अवलोकन किया साथ ही समाज के लोगो को एकजुट होकर संगठन के हित मे परस्पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया आगामी अप्रैल माह मे सामाजिक सम्मेलन के लिए भी चर्चा कर रणनीति बनाने की बात कही इस मौके पर भारी संख्या मे यादव समाज के सदस्य उपस्थित रहे