छत्तीसगढ़

एनीकट में बहे युवक का शव 40 किमी दूर मिला

   

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ पलारी- सोमवार दोपहर 12 बजे बाइक से अमेठी एनीकट पार करते वक्त जो बाइक सवार युवक महानदी के उफान में बह गया था, उसकी लाश तीसरे दिन बुधवार को खरवे एनीकट कसडोल के पास अमेठी से 40 किलोमीटर दूर महानदी में मिली।

मंगलवार को नगरसेना के गोताखोरों ने उसकी बाइक ढूंढ निकाली थी। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवक की पहचान छुरा ब्लॉक के ग्राम पोड निवासी अशोक बेलदार के रूप में हुई थी। सोमवार को महानदी में नहाने पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को बाइक सहित नदी में बहते देखा था जिसकी सूचना गिधपुरी पुलिस को मिलने के बाद लगातार पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही थी।

गोताखोरों को दूसरे दिन मंगलवार को अशोक की बाइक अमेठी एनीकट के नीचे पानी में मिली थी। बुधवार की सुबह खरवे एनीकट कसडोल के पास महानदी में युवक की शव पानी में तैरता दिखा, जिसकी सूचना गांव के लोगों ने कसडोल पुलिस को दी। इस पर कसडोल पुलिस ने गिधपुरी थाना से दो दिन पहले नदी में बहे युवक की जानकारी लेकर उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाया और लाश की शिनाख्त करवाई। मृत युवक की पहचान अशोक बेलदार (40) ग्राम पोड जिला गरियाबंद के रूप में हुई।

परिजनों ने बताया कि युवक कानाकोट (पलारी) में अपने बीबी बच्चों के साथ सील लोढ़ा बेचने का धंधा करता था।

मृतक अशोक

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button