09 सेवानिवृत्त विद्युत कर्मियों को सम्मानित कर दी विदाई
दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के क्षेत्रीय मुख्यालय के सभागार में माह दिसंबर 2018 में सेवानिवृत्त हुए विद्युत कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री अषोक कुमार द्वारा शॉल, श्रीफल एवं प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों की सेवाओं को बहुमूल्य निरुपित कर उनके सपरिवार सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने सेवानिवृत्तजनों से कहा कि सेवाकाल के दौरान जो कुछ खट्टे-मीठे अनुभव आपने अर्जित किये, वही आपको सफल बनाने में मददगार साबित हुए। श्री कुमार ने कहा कि कंपनी को नये आयाम तक पहुंचाने में आपकी मेहनत और अनुभव के योगदान के लिए कंपनी हमेषा आपको याद रखेगी। कार्यक्रम में अधीक्शण अभियंता श्री एस.आर.बांधे, श्री व्ही.आर.मौर्या एवं श्री के.एस.भारती ने भी सेवानिवृत्तजनों को उनके भावी जीवन एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता श्रीमती सनीली चैहान सहित समस्त विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। उल्लेखनीय है कि माह दिसंबर 2018 में कार्यालय सहायक श्रेणी-1 श्री कमलेश कुमार चन्द्राकर एवं श्री अशोक चैहान, लाइन सहायक श्रेणी-1 श्री लक्श्मण केंवट, वाहन चालक श्री षिव प्रसाद, परिचारक श्रेणी-एक(लाइन) श्री पूना राम वर्मा, श्री प्रेम लाल साहू, श्री महादेव पटेल एवं श्री लाला राम वर्मा तथा वरिश्ठ सुरक्शा सैनिक श्री फिरत राम कहरा सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भी अपने सेवाकाल के अनुभवों को साझा करते हुए कंपनी में सेवा के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों एवं साथी कर्मचारियों से मिले उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री आर.के.शर्मा एवं आभार प्रदर्शन प्रशासनिक अधिकारी श्री एस.एल.अग्रवाल ने किया।