Uncategorized

बोर्ड परीक्षा में उड़नदस्ता दल की 10 परीक्षा केंद्रों में दबिश,कई केंद्र अध्यक्ष को लगाए फटकार.

कान्हा तिवारी
सक्ति/माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से ली जा रही बोर्ड की परीक्षा की निगरानी के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इस दल की ओर से हर केंद्रों में दबिश देकर परीक्षा की निगरानी की जा रही है।जिले में शांतिपूर्वक बोर्ड की परीक्षाएं हो रहीं हैं। इसी कड़ी में 17 मार्च को हायरसेकंडरी की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी। जिसमे
राज्य स्तरीय गठित उड़नदस्ता टीम से माध्यमिक शिक्षा मंडल टीम के सदस्य जी.पी.चौरसिया ने अपनी टीम के साथ सक्ती जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दस विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुभव तिवारी,दीपक थवाईत एवं डभरा बीईओ एस.एल वारे भी शामिल थे। उड़नदस्ता दल की टीम ने खोंधर,डभरा,कटेकोनी,पेण्डुरवन, मड़वा,चन्द्रपुर सहित 10 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। वही उड़नदस्ता दल के अधिकारी जी.पी.चौरसिया ने बताया कि भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान उक्त सभी परीक्षा केन्द्रों में नकल प्रकरण एवं अनुचित साधन उपयोग के कोई भी प्रकरण नहीं पाए गए है.आगे भी निरीक्षण जारी रहेगा।

निरीक्षण के पश्चात 52 सक्ती पीठो में से एक चन्द्रपुर माँ चंद्रहासिनी के दरबार पहुँच स्कूली बच्चों की उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना कियें।।

Related Articles

Back to top button