छत्तीसगढ़
तीन साल तक अनाचार दुष्कर्मी हिरासत में

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ भाटापारा- करीब तीन साल तक नाबालिग को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने के आरोप में महावीर वार्ड निवासी दुष्यंत साहू (21) को शहर पुलिस ने गुरुवार को पकड़ा। उसके खिलाफ अनाचार और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया है। शहर थाने के टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि आरोपी जनवरी 2017 से अगस्त 2019 तक लगातार नाबालिग युवती के साथ अनाचार कर शादी का झांसा दे रहा था। परिजनों को घटना की जानकारी मिली। युवती के परिजन ने गुरुवार को शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में लिया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117