राशनकार्डधारियों को मिलेगा दो माह का एकमुश्त चावल अप्रैल में॥
राशनकार्डधारियों को मिलेगा दो माह का एकमुश्त चावल अप्रैल में॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले के राशनकार्डधारियों को माह अप्रैल एवं मई के चावल का वितरण अप्रैल महीने में एकमुश्त किया जाएगा। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। चावल को छोड़कर शेष राशन सामग्रियों नमक, शक्कर, केरोसिन, चना का वितरण माहवार पात्रतानुसार किया जाएगा। कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के कस्टम मिलिंग के पश्चात् चांवल उपार्जन के लिए गोदामों में पर्याप्त स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं सार्वभौम पीडीएस अंतर्गत सभी प्रचलित राशन कार्ड धारियों को माह अप्रैल एवं मई 2023 हेतु पात्रता अनुसार चावल का वितरण अप्रैल महीने में ही किया जाएगा। जिले के प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों में चावल उत्सव का आयोजन कर एकमुश्त चावल का वितरण हितग्राहियों को किया जाएगा। कलेक्टर ने इस संबंध में खाद्य अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।