ईद के दिन गंभीर मरीज़ के लिए रक्तदान कर एवं जरूरतमंदो को राशन दान कर मनाई ईद Eid celebrated on Eid day by donating blood for serious patient and donating ration to needy people

ईद के दिन गंभीर मरीज़ के लिए रक्तदान कर एवं जरूरतमंदो को राशन दान कर मनाई ईद
अय्युब खान कांग्रेस नेता वा डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायंस क्लब ने जानकारी दी कि आज ईद के दिन में भी सुबह से मानव सेवा में लग गये जैसे सुबह ईद की नमाज़ अदा की वैसे सुबह कॉल आया की ज़िला अस्पताल में गंभीर महिला मरीज़ और एक परिचित युवक मरीज़ को समेत 3 यूनिट रक्त की ज़रूरत है मैं तत्काल ज़िला अस्पताल दुर्ग पहुँच कर और दो अन्य साथियों के साथ रक्त दान किया ।
रक्त दान के पश्चात लॉक्डाउन में रोज़ की तरह ज़रूरतमंद परिवार को राशन किट वितरण अपनी गाड़ी से जा जाकर उनके घरों पर पहुँच कर किया गया ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ,छ.ग.के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,गृहमंत्री ताम्रधोवज साहु ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम निर्देश पर कोरोना काल के संकट में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता जितनी मदद हो सके आमजनता और गरीब जनता की मदद करने को निर्देशित किया गया था कांग्रेस पार्टी के नेताओं मंशा के अनुरूप कांग्रेस के नेता एवं समाजसेवी संगठन लॉयंस क्लब से जुड़े हुये है इसलिये लगातार दुर्ग -भिलाई शहर,ग्रामीण जनता कोरोना मरीज़ों ,करोना मरीज़ों के परिजन और लॉक्डाउन से प्रभावित परिवार गरीब जनता की लगातार मदद कर उनको राहत देने की कोशिश कर रहे है।
कोरोना संकट में कोई ज़रूरतमंद किसी भी माध्यम से फ़ोन कॉल, वहत्सप,फ़ेसबुक और मेसेज़ के माध्यम से जो कोई भी मुझसे सम्पर्क करते है तो तत्काल उनकी समस्या के प्रकार को समझ कर ज़िला प्रसासन के माध्यम से और अपने प्रयासों दूर करने की कोशिश लगातार कर रहा हूँ ।
किसी को प्लाज़्मा रक्त की ज़रूरत होती है प्लाज़्मा डोनेट कीअपील जो करोना बीमारी से रिकवर हुये लोगों से सम्पर्क कर ज़रूरतमंद को प्लाज़्मा दान दाता तक पहुँचना ,अस्पतालों में बेड दिलवाने की मदद करना ऐम्ब्युलन्स और शव को समशान या क़ब्रिस्तान तक पहुँचने में मदद करना,निजी अस्पतालों की मनमानी की जानकारी ज़िला प्रशासन को देकर उनकी मनमानी को रोकना ।
अय्युब खान ने बताया की जब से लॉकडाउन है विगत एक माह से रोज़ाना जिन्हें कोरोना ना हुवा हो वो भी कोरोंना संकट से लॉक्डाउन से भि प्रभावित हो जातें है ऐसे बहुत से गरीब परिवार रोज़ कमाने खाने परिवार वालों का कारोबार बंद हो जाता है खाने की समस्या उत्पन हो जाती है और हो रही है ऐसे प्रभावित व्यक्ति और परिवार मुझसे सम्पर्क करता है तो मैं उनके लिये विगत लगातार एक माह से सुबह से शाम तक सुखा राशन कीट देने सहित रक्त दान अन्य और परेशानी में मदद कर रहा हूँ
रक्त दानदाता करने वाले प्रमुख भूपेंद्र साहु ,ईश्वर साहु सामाजिक कार्य में सहयोग देने वालों प्रमुख रूप से समाज सेवी नितेश संखला,फ़ज़ल फ़ारूक़ी,अभिषेक शर्मा,एच.भाई पटेल,अफ़ज़ल हूसेन ,डॉक्टर शर्मा संदीप बक्शी,राकेश दुबे,गिरीश साहु,दीपक शर्मा ,अलिजर हूसेन एवं सुल्तान अली सहित समाजसेवक शामिल है