सांसद विजय बघेल के जन्मदिन पर उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर किये आतिशबाजी
दुर्ग: दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल का आज जन्मदिन उनके समर्थकों और भाजपा कार्य कर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम से उनके निवास स्थान पर मनाया। भाजपा द्वारा पूर्व नियोजित आज के दिन विधानसभा घेराव के कारण सांसद बघेल के रायपुर कूच करने से शाम को उनके निवास स्थान पहुंचते ही उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकों फूल और मालाओं से लाद दिया और सांसद विजय बघेल एवं उनकी पत्नी श्रीमती रजनी बघेल को रथ में सवार कर जहां घुमाया गया।
उनको वहीं पर लड्डूओं से तौला गया। उनके जन्मदिन की खुशियां मनाते हुए उनके समर्थकों ने देर रात तक जमकर आतिशबाजी की और खूब पटाखे फोड़े। इस दौरान उनके समर्थकों द्वारा 63 केके काटकर बधाईे देने आये लोगों में बांटा गया। वहीं सांसद बघेल के निवास में बनाये गये मंच पर भी भिलाई और दुर्ग तथा आसपास क्षेत्रों के कई जनप्रतिनिधि दुर्ग तथा बेमेतरा जिला व दूरदराज से आये ग्रामीणों ने गुलदस्ता देकर और पुष्पहार पहनाकर उनको जन्मदिन की बधाई दिये।
इस दौरान सांसद विजय बघेल को बधाई दुर्ग,भिलाई, धमधा, पाटन, साजा, थानखम्हरिया, मारो, बेरला,पाटन के साथ ही बेमेतरा और दुर्ग जिले के दूर दराज से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। सांसद विजय बघेल द्वारा उनको बधाई देने आने वाले लोगों को लिए सल्पाहार और भोजन की अच्छी व्यवस्था की गई थी।
सांसद विजय बघेल को बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, पूर्व विधायक डोमनलाल कार्सेवाड़ा, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष विरेन्द्र साहू, प्रदेश के युवा ट्रांस्पोर्टर इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू भैय्या, शिक्षा विद संजय ओझा, युवा भाजपा नेता एवं केन्डू पर्वत फाउडेशन के अध्यक्ष अतुल पर्वत, पूरेन्द्र साहू, दिनू नैय्यर, कार्यालय स्टाफ में प्रमुख रूप से मनोज वर्मा, नासिर भाई, श्री पाण्डेय, श्री प्रताप, जतिन वर्मा, सोनूराम सिंग, पार्षद अरूण सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता ललित चन्द्रकार, रीना नैय्यर, कमल अवस्थी, कांग्रेस से अतुलचंद साहू, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश शर्मा, उद्योगपति के एस बेदी, प्रताप सिंह बिट्टू, हरिशंकर सिंह, प्रीतपाल बेलचंदन, अजय तिवारी, विजय राठौर, संजय सिंह राठौर, अधिवक्ता श्री चौबे, रश्मि सिंह, राजा ठाकुर, संजय खण्डेलवाल, डॉ. दीप चटर्जी, पार्षद पियुष मिश्रा, प्रेमलालसाहू ,श्रीमती साहू, रजनीकांत पाण्डेय, कमलेश दुबे, भागचंद जैन, उज्जव दत्ता, राजू श्रीवास्तव, जे पी यादव, अनिल सिंह, निम्मे, विशालदीप नायर, सामेश त्रिवेदी एवं बड़ी संख्या में महिला, बुजुर्ग एवं युवाओं ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उनको जन्मदिन की बधाई दिये और उनके दीर्घायु होने की कामना की।