छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अतिक्रमण हटाने स्वयं सोमवार तक समय दिये, फिर भी नहीं हटाये अतिक्रमण

आंगनबाड़ी के लिए निगम ने आज जेसीबी हटाया अतिक्रमण

दुर्ग  ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज तकियापारा और कसारीडीह वार्ड के नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार किया गया। तकियापारा में कब्जा वाली जगह पर वार्ड निवासियों की मांग पर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किया जावेगा। वहीं कसारीडीह में नजूल भूमि के लगभग 300 वर्गफीट भूमि से कब्जा हटवाया गया। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार अखिलेश देशलहरे, भवन अधिकारी टी0के0 देव, सहा0 अभियंता जगदीश केशरवानी, भवन निरीक्षक गिरीश दीवान, उपअभियंता विनोद मांझी, कु0 स्वेता महलवार, अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, एवं दुर्ग कोतवाली थाना का पुलिस बल मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि तकियापारा वार्ड में सुलभ शौचालय के पीछे मिर्जा जावेद बेग एवं गोपाल कसेर नामक व्यक्तियों द्वारा शौचालय भाग को तोड़ कब्जा कर लिया गया था। इस संबंध मंे क्षेत्र वासियों द्वारा अतिक्रमण हटाने की सूचना शिकायत कलेक्टर जनदर्शन और निगम जनदर्शन दिया गया है । जिसके आधार पर निगम द्वारा अतिक्रमकारियों को अतिक्रमण हटाने तीन बार नोटिस दी गई । मौके पर जाकर उन्हें हिदायत दिया गया परन्तु उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दी गई और न कब्जा हटाया गया। चूंकि वार्ड पार्षद सहित निवासियों की मांग पर उक्त स्थल पर शासन की आंगनबाड़ी योजना के तहत् आंगनबाड़ी भवन निर्माण प्रस्तावित होने के कारण आज जेसीबी के माध्यम से दोनों अतिक्रमण कारियों द्वारा बनाये गये बाउण्ड्रीवाल को तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया तथा पंचनामा तैयार की गई।
इसी प्रकार कसारीडीह वार्ड में शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया था वार्ड निवासियों की शिकायत पर निगम अमले ने तहसील पटवारी आर0 आई के साथ 1 अक्टूबर को उक्त स्थल पर जाकर शासकीय भूमि का सीमांकन किया गया था। जहाॅ खसरा क्रं0 703 के रिक्त भूमि पर बाउंड्रीवाल निर्माण कर कब्जा करना पाया गया था। जिन्हें अतिक्रमण हटाने नोटिस दी गई थी। आज पुनः कार्यवाही करने पहुॅचने पर कब्जाधारी ने स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने जुट गया ।

Related Articles

Back to top button