छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अवैध निर्माण व अनाधिकृत विकास के लिए नियमितिकरण शिविर अभियान में लोगो ने दिखाया रूचि

दुर्ग। नगर पालिक निगम द्वारा द्वारा वार्ड वार नागरिको की सुविधा के लिए अवैध निर्माण व अनाधिकृत विकास के लिए शिविर आयोजन किया जा रहा है। निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अवैध निर्माण करने वालो के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बिना अनुमति मकान बनाने वालों से कार्य बंद कराएं, और जुर्माना वसूल करे। साथ ही भवन अनुज्ञा लेने प्रेरित करें।उन्होंने नियमितीकरण को नजर अंदाज न करने की अपील की है।

आज गुजराती धर्म शाला के सामने तकिया पारा में शिविर का आयोजन अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण हेतु  लगाया गया था, जिसमें 321 लोगो से आवेदन लिए गए तथा बाकी लोगो को इसकी जानकारी दी गई। अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण के लिए निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अफसरों को टारगेट प्रदान किया है तथा सर्वे और शिविर लगाने के साथ ही अनाधिकृत विकास करने वालों को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। भवन अनुज्ञा के विपरीत निर्माण, मिली हुई स्वीकृति के विपरीत निर्माण, आवासीय प्रयोजन में व्यवसायिक  या बिना स्वीकृति के निर्माण का निगम क्षेत्र में सघन सर्वे किया जा रहा है,अनाधिकृत निर्माण के नियमितीकरण की अधिक जानकारी के लिए नगर निगम के भवन अनुज्ञा शाखा के उप अभियंता विनोद मांझी से संपर्क कर सकते हैं।

नगर पालिक निगम  अपील करता है कि शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण कराएं। इसके अलावा निगम डाटा सेंटर में कार्यालयीन अवधि में कभी भी इसे लेकर आवेदन जमा किए जा सकते है और जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।शिविर के दौरान मौजूद भवनाधिकारी प्रकाशचंद थवानी,सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान,सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी,छमा शर्मा,संजय सतनामी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button